केजीएमयू में लापरवाही से मौत पर शव रख कर लगाया जाम

0
629

लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व् हुए सड़क हादसे में घायल युवक की किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में इलाज में लापरवाही से मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व क्षेत्रवासियों ने कानपुर रोड के बल्दी खेड़ा में सड़क पर शव रख सड़क जाम कर प्रदर्शन किया । हाईवे के जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्णानगर ने पीड़ित परिजनों को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम खुलवा कर मृतक का दाह संस्कार कराया। उधर केजीएमयू प्रशासन ने इस घटना के बाद कमेटी बना कर आरोपी डाक्टर पर आरोप की 24 घंटे में जांच कराने के निर्देश दिया है।

Advertisement

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के विजय नगर स्थित अम्बेडकर नगर में रहने वाले वेद प्रकाश अपने दो बेटों राहुल – 25 व मृतक अश्वनी – 23 के साथ रहते है । परिजनों के मुताबिक दो दिन पूर्व् उनका छोटा बेटा अश्वनी कानपूर रोड स्थित गौरी बाजार सरोजनीनगर में सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया था । स्थानीय पुलिस ने घायल अश्वनी को इलाज के लिए नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल भिजवाया जहां उसे केजीएमयू के ट्रामा रेफर कर दिया गया । आरोप है कि घायल को ट्रामा अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति से ट्रामा अस्पताल में मौजूद डा. नवनीत अग्रवाल झगड़ने लगा और घायल का इलाज करने से इंकार कर दिया ।

अस्पताल पहुँचे परिजनों ने डॉक्टर नवनीत अग्रवाल से माफी मांगने के साथ ही घायल के इलाज की गुजारिश की तो डा. नवनीत ने जिस व्यक्ति से झगड़ा हुआ था उसे बुला कर माफी मांगने की शर्त पर इलाज करने की बात बात पर अड़ा गया। वक्त पर इलाज न मिलने की वजह से उसके घायल बेटे की मौत हो गई । सोमवार आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर पर इलाज न करने की बात को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर लगभग आधे घण्टे तक कानपुर हाइवे जाम कर प्रदर्शन कर दिया, जिससे कानपुर रोड पर गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया । कानपुर मार्ग के जाम की सूचना पर मौके पर अपनी टीम संग मौके पर पहुँचे कृष्णानगर प्रभारी यशकांत सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर सड़क जाम खुलवा कर मृतक युवक का अंतिम संस्कार करवाय। उधर केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने ट्रामा सेंटर में तैनात डा. नवनीत की जांच के लिए डा. यूबी मिश्र के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजटिल लेप्रोस्कोपी सर्जरी से पैक्रियाज कैंसर से दिलायी मुक्ति
Next articleनये वर्ष में लिवर, किडनी प्रत्यारोपण व मिल्क बैंक शुरू होगा केजीएमयू में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here