लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शनिवार को एस पी ग्राउंड पर विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेला में लगे 57 विभागों के स्टालों पर लगभग 600 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया आैर विशेषज्ञ निशुल्क परामर्श लिया। मेला का उद्घाटन केजीएमयू कुलपति प्रो. रविकांत ने किया। मेला के मुख्य संयोजक डा. विनोद जैन ने दावा किया कि जल्द ही गांवों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा, ताकि इलाज के साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इसके साथ मेले में पंजीकरण कराने वालो की सर्जरी भी निशुल्क होगी। केजीएमयू कुलपति ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गांव तक कैसे इन आयोजनों को लेकर जाए ताकि वहां भी लोग विशेषज्ञ डाक्टरों से इलाज करा सके। कुलपति ने कहा कि हम आज होने वाले मेले में आने वाले को मुफ्त इलाज मुहैया करा रहे है।
एटीएलएस व अन्य जानकारी दी –
विशिष्ठ अतिथि प्रो. बीना रवि ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ती है। कार्यक्रम में ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. संदीप तिवारी, डा. समीर मिश्र ने एटीएलएस व अन्य जानकारी दी। पैरामेडिकल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को कुरीतियों व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
मेला में कार्यक्रम का संचालन डा. अंकिता ने किया। स्टालों पर विशेषज्ञ डाक्टर, दो सहयोगी डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ मरीजों को परामर्श दे रहे थे। मेले में ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की मोबाइल ब्लड डोनर वैन में लगभग 15 लोगों ने रक्त दान किया। मेला में डा. जेपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।