केजीएमयू मेडिकोज की मौत पर शासन ने किया …..

0
707

लखनऊ । केजीएमयू के फाइनल ईयर के मेडिकोज की मौत पर परिजनों के द्वारा लगाये आरोप को शासन ने गंभीरता से लिया है। मृतक मेडिकोज की मां ने केजीएमयू के फिजियोलॉजी विभाग के चिकित्सक शिक्षक पर जातिवाद करने का आरोप लिखित रूप से लगाया है। उधर केजीएमयू प्रशासन के सभी जिम्मेदारी अधिकारी इस घटना पर मौत साधे है। जबकि केजीएमयू के कुछ चिकित्सक शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2010 में मेडिकोज की मौत पर आरोप लगा था, लेकिन उसके बाद कापियों की जांच में बार कोड बना दिया गया, जिससे मेडिकोज की पहचान नहीं हो सकती है, पर प्रयोगात्मक परीक्षा में भेदभाव हो सकता है।

Advertisement

बताते चले कि एमबीबीएस फाइनल ईयर की मेडिकोज की मौत पर उसकी मां ने अरोप लगाया है कि फिजियोलॉजी विभाग के चिकित्सक शिक्षक लगातार जातिवाद का टिप्पणी करते हुए उत्पीड़न कर रहे थे। इसी उत्पीड़न में वह अल्कोहल का सेवन करने लगा आैर दिल्ली में इलाज के दौरान 15 अगस्त पर उसकी मौत हो गयी। मां ने कुलपति से मिल कर लिखित शिकायत देनी चाही, लेकिन ऐसा नहीं हो सका तो उसने कुलपति कार्यालय में शिकायत दे दी है। इस शिकायत की खबर प्रकाशित होने के बाद शासन ने केजीएमयू से इसकी जानकारी मांगी है।

Previous articleथम नहीं रहा स्वाइन फ्लू, 70 नये मरीज
Next articleभर्ती जच्चा बच्चा ले अस्पताल से फरार, सुरक्षा गार्ड कर रहे थे यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here