KGMU : मेडिकोज करेंगे डांस, डांडिया, डाक्टर्स करेंगे कवि सम्मेलन

0
699

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। दिन भर एप्रैन, पहने गले में स्टेथोस्कोप आैर सर्जिकल उपकरण थामने वाले तथा मरीजों के बीच घिरे किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिकोज अब अगले तीन दिनों तक डांस, डांडिया आैर एक्ंिटग करते दिखेंगे। केजीएमयू के वरिष्ठ जार्जियन कवि सम्मेलन में कविता पाठ करेंगे। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय यह नजारा बृहस्पतिवार से वार्षिक कार्यक्रम में रेप्सोडी 2022 में मिलेगा।

 

 

 

बृहस्पतिवार से अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय रैप्सोडी शुरू होने जा रहा है। सुबह नौ बजे से शुरू हो रहे मौज-मस्ती में सराबोर करने वाले कार्यक्रम में मेडिकोज के संग वरिष्ठ डॉक्टर भी अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मंच से करेंगे। तीन दिनों तक गीत-संगीत आैर नाटकों में मेडिकोज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

 

 

 

 

बुधवार को डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रेप्सोडी में मेडिकोज के साथ फैकल्टी मेम्बर भी अभिभावक की तरह जुड़ें रहेंगे। बीच- बीच में अपनी प्रतिभा का परिचय भी देंगे। पहले दिन रेप्सोडी में मेडिकोज के सबसे खास नाटक लब डब नाटक से शुरू होगी। लब डप में दिल की दुकान विषय पर नाटक में मेडिकोज अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। इसके अलावा कवि सम्मेलन में मेडिकोज के साथ फैकल्टी मेम्बर भी भाग लेगे। कवि सम्मेलन में केजीएमयू के जार्जियन रह चुके न्यूरो सर्जन डा. प्रकाश खेतान अपनी टीम के साथ आ है। इसके अलावा कॉफी विद् जॉर्जियन कुछ खास रहेगा। इसमें पद्मश्री डॉ. एसएस सरकार, पीजीआई के पूर्व निदेशक डॉ. राकेश कपूर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आरएन श्रीवास्तव होंगे। जॉर्जियन के इतिहास को बताएंगे। आयोजन समिति के छात्र सदस्य श्रेया पालित, विशाल कुमार और केके भरद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि रेप्सोडी में पहली बार डाडिंया डांस का आयोजन कि या जा रहा है। इसके अलावा सोलो डांस, मेंहदी, टैटू समेत दूसरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

Previous articleदवाओं के रिएक्शन पर केस स्टडी कर रहा Kgmu
Next articleKgmu VC Dr. Vipin puri ने सर्जरी कर दी तकनीक की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here