लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन ब्रााउन हाल में किया गया। इस अवसर पर केजीएमयू के पूर्व कुलपति प्रो हरि गौतम , एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अब्बास अली महदी, लखनऊ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर चिकित्सा विशविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक डा. गिरीश चन्द्रा, निश्चेतना विभाग तथा डा पी केशर्मा, एनाटमी विभाग को इनके द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं के लिए इनका अभिनन्दन करते हुए पुरस्कृत किया गया । इस चिकित्सा विष्वविद्यालय प्रो. प्रदीप टण्डन, प्रास्थोडॉन्टिक्स विभाग को वर्ष 2016 में डा. बीसी राय अवार्ड से सम्मानित किये जाने तथा डा. नीनी श्रीवास्तव, फिजियोलॉजी विभाग को रिसर्च श्रेत्र में भारतीय चिकित्सा परिषद के श्री हरि ओम आश्र्रम एलम्बिक रिसर्च पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में इनका अभिनन्द किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. हरि गौतम द्वारा अपने सम्बोधन डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का उल्लेख करते हुए बताया कि डा. राधाकृष्णन द्वारा कहा गया था कि षिक्षण एक पेषा न होकर एक उद्देश्य है और ऐसे ही कार्य करने हेतु प्रेषित किया गया। प्रो. गौतम द्वारा कहा गया, इस अनुभव सदैव काम आता है और हमेषा एक अच्छे षिक्षक के रूप में उभर कर सामने आयें। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के निर्माण में शिक्षा के स्तर के महत्व को समझाया। कुलपति द्वारा केजीएमयू के शिक्षकों की उनके उत्कृष्ठ शैक्षिक एवं चिकित्सकीय कार्यो की प्रषंसा करते हुए इन्हें इनको सौपें गये डाक्टर जैसे अति महत्वपूर्ण दायित्वों को कुशलतापूर्वक निर्वाह किये जाने की प्रशंसा की गयी। समारोह में चिकित्सा विष्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य हेतु सेवाओं हेतु विश्वविद्यालय डाक्टरों डा. नितिन दत्त , सहायक आचार्य अस्पताल प्रसाशन विभाग, डा. रिचा खन्ना सह आचार्य को भी सम्मानित किया गया। पीडियाट्रिक एवं प्रीवेन्टिव डेन्स्ट्रिी विभाग, डा. सुजाता देव, आचार्य, स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग, डा. अक्षय आनन्द, सहायक आचार्य जर्नल सर्जरी विभाग, दिलीप कुमार वर्मा, सहायक आचार्य, फिजियोलॉजी विभाग इनके उत्कृष्ट सेवाओं हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
उपरोक्त कार्याक्रम में प्रो. मन्सूर हसन एवं चिकित्सा विष्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक, वर्तमान चिकित्सा शिक्षक, छात्र-छात्रायें एवं कर्मचारी मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.