लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी मजार के आस-पास बुलडोजर एक्शन में रहा। केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में अवैध मदरसा और बाकी अतिक्रमण का मलबा हटाया गया। इसके साथ ही अवैध निर्माण वाले स्थान को समतल कर दिया गया। मौके पर केजीएमयू कुलपति ने भी अतिक्रमण मुक्त हुई जमीन का निरीक्षण किया। तीन दिन के बुलडोजर एक्शन में लगभग 23 हजार स्क्वायर मीटर जमीन खाली करायी गयी है।
केजीएमयू प्रशासन ने परिसर में कई स्थानों पर अवैध निर्माण की पहचान की जा रही है। जल्दी फिर केजीएमयू अतिक्रमण अभियान को अवैध कब्जे को मुक्त करायेगा।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. के के सिंह ने बताया कि अतिक्रमण अभियान में सिर्फ मजार परिसर का हिस्सा छोड़ा गया है। इसके अलावा सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए हैं।
सोमवार को केजीएमयू में मजार के आस- पास अतिक्रमण हटाने के बाद फिर बुलडोजर पहुंचा तो लोगों को समझ नहीं अब क्या तोड़ा जाएगा। बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाने के बाद पड़े मलबे को हटाने में मदद शुरू की। जमीन को समतल कराने के लिए बुलडोजर की मदद से मलबे को गाड़ियों में भर हटाया गया। सोमवार को केजीएमयू और पुराने लखनऊ की सड़क पर भीड़भाड़ के चलते कम संख्या में वाहनों से ढुलाई करायी गयी
बताते है कि केजीएमयू में नेत्र रोग विभाग के पीछे मजार की आड़ में दुकान और झुग्गियां बना ली गयी। इन्हें तोड़ने के बाद प्रशासन परिसर में बने सभी अवैध निर्माण को हटाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए परिसर में कई जगहों पर पहचान भी शुरू कर दी गयी है। बताया जाता है कि लगभग करीब सात और जगहों पर अवैध निर्माण की शिकायत केजीएमयू प्रशासन को मिली है। इसमें खदरा, आरएनसी, ट्रॉमा सेंटर, एमआरआई बिल्डिंग के पास सहित अन्य जगहें शामिल हैं।