केजीएमयू कुलपति की नियुक्ति व प्रमोशन की जांच

0
688

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यकाल का भले ही कम समय बचा हो, लेकिन कुलपति की नियुक्ति और पदोन्नति को एक बार फिर चुनौती दे दी गयी है। अब इस मामले में मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) ने प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) को पत्र भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित निर्देश दिये है।
बताते चले कि बलिया केसामाजिक कार्यकर्ता कुं दन सिंह ने 28 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के साथ ही एमसीआई में केजीएमयू कुलपति के खिलाफ शिकायत की थी। भेजी गयी शिकायत में आरोप लगाया था कि वर्तमान में केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् की नियुक्ति में कई तरह की गंभीर गडबड़ी है।

Advertisement

कुलपति प्रो. भट्ट की पदोन्नति में गड़बड़ी बतायी गयी है। शिकायत में कहा गया है कि कुलपति की सेना से वापसी के बाद लोहिया संस्थान और फिर केजीएमयू में हुई नियुक्ति और पदोन्नति के दौरान दिए गए अनुभव पत्र को चुनौती देते हुएजांच कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि पूरे मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए। इस शिकायत के बाद एमसीआई ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि मामले की अपने स्तर पर जांच जांच कराएं। सात अगस्त को यह पत्र प्रमुख सचिव कार्यालय को मिल भी गया है।

बताते चले कि केजीएमयू कुलपति पर पहले भी दो आरोप लगने के बाद इनकी जांच चल रही है। भ्रष्ट्राचार का आरोप लगने के मामले में शासन की ओर से महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डीजीएमई) को जांच सौपी गयी थी, इसकी जांच रिपोर्ट 15 दिन में देनी थी, लेकिन तीन महीने के बाद भी अभी तक अपनी जांच रिपोर्ट नहीं सौंप पाये हैं। इसमें वर्ष 2005 में समूह ग के भर्ती घोटाले में शामिल लोगों को नियम विरुद्ध जिम्मेदारी देने, सेवानिवृत्त चहेतों को केजीएमयू में विभिन्न पदों पर बैठाने आदि के आरोप हैं। इसी तरह एक जांच लोकायुक्त को भी सौंपी गई है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमानदेय व स्थायी भर्ती की मांग को लेकर पीजीआई नर्सो का प्रदर्शन
Next articleसितंबर तक रोटावायरस का टीका लगाया जाएगा : स्वास्थ्य मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here