केजीएमयू कुलपति का कार्यकाल एक महीना बढ़ा

0
905

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय राम नाईक ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो रवि कांत का कार्यकाल एक माह के लिए विस्तारित किया है। कुलपति प्रो रवि कांत का कार्यकाल 1 माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, के लिए बढ़ाया गया है।

बताते चलें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 रवि कांत का कार्यकाल 10 अप्रैल को समाप्त हो रहा है तथा अपरिहार्य कारणवश वर्तमान में नियमित कुलपति की नियुक्ति में समय लगने की संभावना के कारण कुलपति का कार्यकाल एक माह हेतु विस्तारित किया है।

Advertisement

इस आशय की जानकारी प्रमुख सचिव  राज्यपाल सुश्री जूथिका पाटणकर ने दी है। बताया जाता है कि कुलपति के नामों के लिए गठित कमेटी अभी तक किसी नाम पर विचार नहीं कर पाई है. सूत्रों के अनुसार केजीएमयू के 10 डॉक्टर के अलावा BHU टाटा मेमोरियल AIIMS सहित कई बड़े डॉक्टर कुलपति की दौड़ में शामिल बताए जाते हैं वर्तमान कुलपति प्रोफेसर रविकांत भी एक बार फिर कुलपति पद की लालसा रखते हैं और इस पद के लिए कोशिश कर रहे हैं जबकि एक तरफ कई गंभीर आरोप प्रोफेसर रविकांत पर लग चुके हैं.

हालांकि अभी तक किसी भी आरोप की जांच गठित नहीं हो सकी है लेकिन अगर पारदर्शिता से जांच कराई गई तो कुलपति सहित कई वरिष्ठ डॉक्टरों पर गाज गिरेगी.

Previous articleपीड़ित महिलाओं के लिए वुमेन हेल्पलाइन बनी मददगार
Next articleब्लड बैंक की कार्यशैली में आएगी पारदर्शिता: स्वास्थ्य राज्य मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here