लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक और विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर इस्तीफा दे दिया । इस बार यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राहुल जनक सिन्हा ने इस्तीफा दिया है। प्रोफेसर डॉ सिन्हा ने अपने अंदाज में सिर्फ 2 लाइन में अपना इस्तीफा लिखकर केजीएमयू प्रशासन को थमा दिया है, हालांकि बताया जाता है कि अभी तक केजीएमयू प्रशासन ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। बताया जाता है कि डॉ सिन्हा क्लीनिकल अव्यवस्था से बेहद आहत हैं।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में डॉ. राहुल ने 2010 में यूरोलॉजी विभाग में ज्वाइन किया था । डॉ सिन्हा की खास बात यह थी कि उन्होंने इंग्लैंड से गुर्दा प्रत्यारोपण में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। डॉ सिन्हा विभाग में अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है। बताते चलें मौजूदा समय में यूरोलॉजी विभाग में 6 डॉक्टर हैं। विभाग की रोजाना ओपीडी में 200 से ज्यादा मरीज आते हैं, जिसमें से 15 से 20 मरीजों की माइनर व मेजर सर्जरी होती है । डॉक्टर राहुल के इस्तीफा देने के बाद विभाग में पांच डॉक्टर शेष बचे हैं। अगर डॉ. राहुल जनक सिन्हा के इस्तीफे के कारणों की माने तो संस्थान में क्लीनिकल वर्क के माहौल ना होने से वह आहत हैं। हर बार किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने का दावा किया जाता रहा। इसकी तैयारियां पूरी होने के बाजवूद ट्रांसप्लांट शुरू नहीं किया गया। डॉ सिन्हा का मानना है कि ऐसे में सुपर स्पेशियालिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी मरीजों को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा था।
केजीएमयू :