केजीएमयू की शिकायतों पर जांच के आदेश

0
628

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सीनियर रेजीडेंट भर्ती की गड़बड़ी की जांच शुरु हो गयी है। अब पैथोलॉजी जांच रसीद में गड़बड़ी समेत अन्य मामलों की शिकायत को लेकर राजभवन कड़ा अपनाना शुरू कर दिया है। शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को संबंधित प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बताते चले कि केजीएमयू ने जल्द ही 312 पदों पर सीनियर रेजीडेंट की भर्ती की गई। इनका मानदेय एक लाख रुपये के करीब है। वहीं केजीएमयू के आरक्षित वर्ग के चिकित्सक शिक्षकों ने ही आरक्षण नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया।

यही नहीं कई सामाजिक संस्थाओं ने भी भर्ती प्रक्रिया आरक्षण गड़बड़ी का आरोप लगाकर राज्यपाल से शिकायत की थी। यहीं नहीं कर्मचारियों की मनमानी तैनाती, पैथोलॉजी जांच शुल्क रसीदों में गड़बड़ी, मानकों को अनदेखा कर प्रमुख पदों पर बैठाने संबंधी कई शिकायतें की गई थीं। इन शिकायतों पर 13 सितंबर को राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र जारी किया। उन्होंने संबंधित सभी प्रकरणों की जांच प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा से करने के निर्देश दिये गये है।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल, चिकित्सा व्यवस्था चरमराई
Next article…और 7 महीने की मासूम फिर देखने लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here