लखनऊ – सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व पीजीआई के कर्मचारियों को भत्ते तमाम दावे के बाद भी नही दिये गये है। इससे सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। केजीएमयू कर्मचारी परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में भत्ते देने का निर्णय नहीं लिया गया, तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे।
कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि एम्स सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा अपने कार्मिकों को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप भत्ता दे दिया गया है, लेकिन अभी प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में उच्च चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सा संस्थानों एसजीपीजीआई लखनऊ व केजीएमयू लखनऊ के कर्मचारियों को अभी तक सातवें आयोग के अनुरूप भत्ते नहीं दिये गये। कर्मचारियों का आरोप है कि शासन उनकी समस्या के निदान करने में बेहद उदासीन है, जिससे दोनों चिकित्सा संस्थानों में रोष व्याप्त है।
अध्यक्ष विकास ने बताया कि इस मामले में पीजीआई के कर्मचारियों के आंदोलन का केजीएमयू कर्मचारी परिषद पूर्ण रूप से समर्थन करती है। उन्होंने बताया कि अगर मांग पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो 15 दिन बाद कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे। परिषद ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव, केजीएमयू कुलसचिव, कु लपति को भी पत्र देकर चेतावनी भी दे दिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















