लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डिपार्टमेट आफ फिजिकल मेडिसिन विभाग में रेडियोग्राफी सिस्टम का लोर्कापण कुलपति प्रो. रविकांत ने दिया। उन्होंने कहा कि यहंा डिजिटल एक्सरें के अन्य जांच की सुविधा मौजूद होगी। ताकि मरीजों को जांच के लिए इंतजार न करना पड़े आैर उनका बेहतर जांच हो जाए। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख डा. अनिल कुमार गुप्ता, अरविंद निगम, डा. विनीत शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।
विभाग प्रमुख डा. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी एक डिजिटिल एक्सरे मशीन लगी हुई थी। एक आैर अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन लग जाने से गठिया रोग विभाग, आर्थोपैडिक विभाग के मरीजों को जांच कराने मद्मगेगी। कुलपति प्रो. रविकांत ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन लगने से मरीजों को जांच रिपोर्ट जल्द मिलेगी। उन्होंने बताया कि विभाग में जल्द ही अन्य अत्याधुनिक उपकरण भी लगाये जाने का प्रस्ताव है।