केजीएमयू का सबसे खराब टीचर कौन !

0
1011
Photo Source: http://static.panoramio.com/

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर बेस्ट टीचर के अलावा सबसे खराब टीचर के नाम की घोषणा की जाएगी। केजीएमयू प्रशासन इसके लिए मेडिकोज व चयनित सदस्यों से सीक्रेट पोल करा रहा है। यह मेल बुधवार की सुबह फैकल्टी के सभी सदस्यों को पहुंचा तो हंगामा मच गया। चर्चा है कि आक्रोशित सभी लोगों ने एक मत से मांग की है कि अगर केजीएमयू पारदर्शिता बरतना चाहता है तो ऑनलाइन ओपनियन पोल कराये। इस मांग को राजभवन भी भेजा जा रहा है।

स्थापना दिवस पर होगी घोषणा –

केजीएमयू कुलपति प्रो. रविकांत शिक्षा व्यवस्था लेकर सभी व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे है। इसके लिए उन्होंने थ्योरी सिस्टम को कम करके वैक ल्पिक प्रश्नों को मेडिकोज को परीक्षा में दे रहे है। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं को भी बदलने की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि इसी के तहत इस वर्ष स्थापना दिवस पर पहली सबसे खराब टीचर का नाम घोषित दिया जाएगा। चर्चा है कि काफी चिकित्सक शिक्षक मेडिकोज पढ़ाने क्लास में ही नहीं जाते है। इसके लिए मेडिकोज व कुछ लोग गोपनीय तौर मतदान करा रहे है। आज सुबह इस बाबत फैकल्टी मेम्बरों को मेल भेजकर अवगत कराया गया तो पल भर में हंगामा मच गया। मेल को लेकर चर्चा शुरू होगी।

Advertisement

चर्चा में सबसे खासबात यह थी कि आखिरकार सबसे खराब टीचर का नाम का तो खुलासा होगा ही। ऐसे में पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन ओपनियन पोल क्यो न करायी जाए, जिसमें मतदान किया जा सके। आखिरकार सबसे खराब टीचर का मानक भी तय होना चाहिए। पहली बार मिल रहे स्थापना दिवस पर हो रहे इस नाम की घोषणा से चिकित्सक शिक्षक में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उनमें चर्चा है कि जो भी सबसे खराब टीचर हो उसमें उसमें पारदर्शिता बरतना चाहिए। ऐसे में पारदर्शिता नहीं हो पाएगी। प्रवक्ता केजीएमयू डा. एस सी तिवारी का कहना है अभी मेल आने के अलावा कोई जानकारी नही है।

Previous articleमस्त रहेंगे तीन दिन मेडिकोज रेप्सोडी में
Next articleपुराने नोट जमा करने पर नहीं होगी पूछताछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here