केजीएमयू जूनियर डाक्टर ने आशा बहू से की अभद्रता

0
716

लखनऊ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशों का असर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जूनियर डाक्टरों पर नहीं हो रहा है आैर तीमारदारों से अभद्रता करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बुधवार को क्वीन मेरी अस्पताल में इमरजेंसी में मोहनलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से इमरजेंसी में महिला को लेकर आयी आशा कार्यकत्र्री से अभद्रता कर दी। जूनियर डाक्टरों से गंभीर मरीज को जल्दी इलाज का अनुरोध करने पर उससे अभद्रता करते हुए उसके मेकअप करने पर नाराजगी जतायी आैर उसे बाहर भगा दिया, इस पर आशा कार्यकत्र्री ने हंगामा मचा दिया आैर मौके पर पुलिस को बुलाया लिया

Advertisement

देर शाम को मरीज को भी दिया भगा, कहा हो गयी लामा

मोहनलालगंज निवासी गोविंद की पत्नी गीता को कल मोहनलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव हुआ था। उसके बाद जच्चा की तबियत तेजी से बिगड़ने लगी।शरीर में सूजन आने व खून की कमी के चलते क्वीन मेरी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके साथ आशाकार्यकर्ती को भेजा गया। आशा कार्यकत्री क्वीन मेरी की इमरजेंसी में महिला को लेकर पहुंची आैर भर्ती कराने के लिए अनुरोध करने लगी। इस पर तैनात जूनियर डाक्टर नाराज हो गयी। आशा कौशल्या को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम अस्पताल में मेकअप करने आती। शर्म आनी चाहिए।

उसका आरोप है कि उसको धक्का मार कर बाहर कर दिया गया। इसके बाद उसने जूनियर डाक्टरों के व्यवहार का विरोध करते हुए हंगामा मचा दिया। उसका आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। इसके बाद भी उसकी नहीं सुनी गयी तो उसने सौ नम्बर डायल करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने भी आशा कौशल्या को समझाने की कोशिश की। मरीज को भर्ती करने के लिए अंदर भेज दिया। बताया जाता है कि कुछ देर बाद मरीज को भी भगा दिया आैर कहा जा रहा है कि मरीज खुद चला गया। केजीएमयू प्रशासन इस घटना क्रम से अंजान है। उसका कहना है कि उसे नहीं मालूम है कि घटना क्या हुई इसकी जांच करायी जाएगी।

Previous articleअब डाक्टर को गर्भपात कराने पर भेजनी होगी रिपोर्ट
Next articleमौलिक नियुक्ति के लिए दर -दर भटकते प्रशिक्षु शिक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here