KGMU :प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक आज से शुरू

0
858

लखनऊ। प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास से कोरोना से मृत्यु दर काफी कम है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रांतियां दूर करके प्लाजमा डोनेशन के लिए प्रेरित करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि पीपीई किट पहले बाहर से आती थी। अब यह इंडिया में ही बनने लगी है। यह आत्मनिर्भर बनने का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेक इन इंडिया के साथ ही मेक इन वर्ल्ड का नारा दिया है। कैसे हो पूरा करने के लिए हमें एकजुट होना होगा। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना के मरीज ठीक करने में केजीएमयू के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्लाज्मा थेरेपी से मरीज को ठीक करने में सफलता मिली है। केजीएमयू के नवनियुक्त कुलपति डॉ विपिन पुरी ने कहा कि प्लाज्मा बैंक में कोरोना से ठीक हो सके मरीजों से डोनेशन के द्वारा प्लाज्मा एकत्र करके गरीब लोगों के इलाज के लिए रखा गया है। इसका लाभ निजी अस्पताल भी उठा सकते हैं , उनके लिए शुल्क रखा गया है। इस अवसर पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रमुख डॉ तूलिका चंद्रा ने बताया कि यहां उच्च स्तरीय तकनीक से प्लाज्मा निकाला जाता है।

Advertisement
Previous articleराजधानी में 8 मौत सहित 671 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
Next article…और फर्जी कागजात से बन गया कोविड-19 हॉस्पिटल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here