लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आई बैंक विशेषज्ञ झारखंड राज्य में कार्निया की समस्या के कारण अंधेपन को दूर करने के लिए प्रशिक्षण देंगे। केजीएमयू का आई बैंक 15 महीने में 657 कार्निया प्रत्यारोपण कर चुका है।
केजीएमयू के आई बैंक में कार्यो का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को झारखंड की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य निधि खरे अंधता नियंत्रण के राज्य कार्यक्रम अधिकारियों के साथ केजीएमयू आई बैंक पहुंची।
यहां पर टीम ने विभाग के मेडिकल निदेशक डा.अरुण शर्मा, सीतापुर आई हास्पिटल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु भदौरिया,केजीएमयू आई बैंक के मैनेजर राशिद ने प्रमुख सचिव निधि खरे को आई बैंक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। प्रमुख सचिव ने केजीएमयू कुलपति से मुलाकात कर झारखंड के सर्जनों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए केजीएमयू कुलपति से मुलाकात कर झारखंड के सर्जनों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए केजीएमयू की मदद मांगी। कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा है कि वह लोग हर संभव मदद करेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.