लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। केजीएमयू के द्वारा जारी मेडल लिस्ट के अनुसार दीक्षांत समारोह में राज्यपाल 126 मेडिकोज को 306 मेडल दिये जाएंगे, जिसमें 188 मेडिसिन में, 113 डेंटल में तथा 5 मेडल व एवार्ड नर्सिंग छात्रों को दिए जाएंगे। इस बार करीब 33 प्रतिशत लड़कों को तथा 66 प्रतिशत लड़कियों को मेडल मिले हैं। इस वर्ष 2018 का मेडिसिन का हेवेट गोल्ड मैडल कृतिका गुप्ता को एवं चांसलर मेडल अरमीन अली को मिला है जबकि डेंटल छात्रा दीप शिखा त्रिपाठी को एचडी गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में आज प्रो. मधुमति गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों को लड़कों की अपेक्षा अधिक मेडल मिले है। इस बार करीब 33 प्रतिशत लड़कों को तथा 66 प्रतिशत लड़कियों को मेडल मिले हैं। उन्होंने बताया कि चांसलर राज्यपाल राम नाईक की अध्यक्षता में होने वाले दीक्षांत समारोह में मु य अतिथि के रूप में प्रो. एमवीएस वालिथन उपस्थित होंगे। प्रो. गोयल ने बताया कि एचडी मेमोरियल मेडल बीडीएस में चारों साल टॉप करने वाले को दिया जाने वाला मेडल दीप शिखा को दिया गया है।
इस बार प्रो. सीजी अग्रवाल को डॉ. केबी भाटिया गोल्ड मेडल एण्ड लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड फॉर एमिनेन्ट फैकल्टी गोल्ड मेडिलिस्ट –
- डॉ. कृतिका गुप्ता को अलग-अलग विषयों में 8 गोल्ड मेडल
- डॉ. आरमीन अली को 3 गोल्ड मेडल
- डॉ. अंशिका मिश्रा को 9 गोल्ड मेडल
- डॉ. दीप शिखा त्रिपाठी को 20 गोल्ड मेडल
- डॉ. चन्द्र प्रभा को गोल्ड मेडल
- डॉ. प्रियांशी डुडेजा गोल्ड मेडल
- डॉ. एल. मनीकंदन गोल्ड मेडल
- डॉ. मनन मयूर मेहता गोल्ड मेडल
- डॉ. गुरु प्रसाद रेड्डी गोल्ड मेडल
- डॉ. सुधाकर पाण्डेय गोल्ड मेडल
- डॉ. सनी गोयल गोल्ड मेडल
- डॉ. हरिकृष्नन वी. गोल्ड मेडल
- डॉ. वंकार समीर गनपत गोल्ड मेडल
- डॉ. पदनाभन कंडास्वामी गोल्ड मेडल
- डॉ. सुभी पाण्डेय गोल्ड मेडल
- डॉ..मीटू गायेल गोल्ड मेडल
- डॉ. सुजाता सिंह गोल्ड मेडल
- डॉ. सुगंधा चौहरी गोल्ड मेडल
- डॉ. शिखा वर्मा गोल्ड मेडल
- डॉ. प्राची राय गोल्ड मेडल
- डॉ. अजय प्रता सिंह गोल्ड मेडल
- डॉ. अर्पित गुप्ता गोल्ड मेडल
- डॉ. तूलिका कुमारी गोल्ड मेडल
- डॉ. निधि भटनागर गोल्ड मेडल
- डॉ. सुकीर्ति अहूजा गोल्ड मेडल
- डॉ. पुरषोत्तम कुमार बघेलगोल्ड मेडल
- डॉ. मेघनाथन गोलड मेडल
- डॉ. अरोही गुप्ता गोल्ड मेडल
- डॉ. आतिया समरीन गोल्ड मेडल
- डॉ. राहित अग्रवाल गोल्ड मेडल
- डॉ. अर्जुमान्द अहान गोल्ड मेडल
- डॉ. दिशा तिवारी गोल्ड मेडल
- डॉ. प्रणव कुमार यादव गोल्ड मेडल
- डॉ. अक्षय कुमार मिश्रा कैश प्राइज
- डॉ. बृजेन्द्र बहादुर सिंह गोल्ड मेडल
- डॉ. आशुतोष कपूर कैश प्राइज
- डॉ. स्नेहकिरन रघुवंशी गोल्ड मेडल
- डॉ. हिमांशी पाण्डेय गोल्ड मेडल
- डॉ. निदा खान गोल्ड मेडल
- डॉ. अदिति मिश्रा गोल्ड मेडल
- डॉ. निशांत गौरव भारद्वाज गोल्ड मेडल
- पल्लवी राय गोल्ड मेडल
गायत्री गर्ग गोल्ड मेडल के अलावा अन्य सिल्वर मेडिलिस्ट है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















