लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित बाल रोग विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर्स पर मानसिक चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता व मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। ओपीडी में मारपीट की घटना से काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा। इस प्रकरण में मानसिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विवेक अग्रवाल ने चीफ प्रॉक्टर को पत्र लिखकर आरोपित रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
चीफ प्रॉक्टर को लिखे पत्र में मानसिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विवेक अग्रवाल ने पत्र लिखकर कहा है कि बुधवार को मानसिक चिकित्सा विभाग की ओपीडी में बाल रोग विभाग में तैनात डा. प्रणय अपने भाई का पर्चा लेकर आए थे, उस समय पंजीकरण का समय समाप्त हो चुका था। वह पर्चे पर मोहर लगाने को लेकर ओपीडी में तैनात कर्मचारियों से जबरदस्ती करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों से कहा सुनी बढ़ने पर अपने विभाग से रेजिडेंट्स को फोन करके बुलाया और कर्मचारियों से मारपीट करते हुए अभद्रता की। इसके बाद काफी देर तक ओपीडी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
इस घटना पर विभागाध्यक्ष की तरफ से पत्र में जिन चार रेजिडेंट डॉक्टर के नाम लिखे गए हैं। उनमें डॉ प्रणय, डॉक्टर तपन, डॉक्टर करन और डॉक्टर अभिषेक के नाम शामिल है।
इस प्रकरण में बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. शैली अवस्थी ने बताया है कि इस मामले के लिए केजीएमयू प्रशासन की तरफ से कमेटी बना दी है। प्रकरण में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।