दीक्षांत समारोह में मेधावियों को 90 मेडल प्रदान किया जाएगा
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 21 वां दीक्षांत समारोह शनिवार को मनाया जाएगा। समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय मंत्री व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगे। इस बार केजीएमयू के प्रतिष्ठित हीवेट मेडल पर एमबीबीएस छात्रा तनुश्री सिंह को मिला है। हीवेट मेडल के साथ तनुश्री के छह गोल्ड, दो सिल्वर और बुक प्राइज प्रदान किया जाएगा। शुक्रवार को कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने पत्रकार वार्ता में दीक्षांत समारोह की जानकारी दी।
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि समारोह में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के मेधावी छात्र मयंक सुहाग ने चांसलर मेडल पर कब्जा किया है। इसके अलाबा उन्हें दो और गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। बुक प्राइज व सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
कुलपति ने बताया कि बीडीएस टॉपर शिवांगी सिंह को प्रतिष्ठित डॉ. एचडी गुप्ता, डॉ. एमएन माथुर, केजीएमयू गोल्ड मेडल (डॉ. अनिल चन्द्रा) प्रदान किया जाएगा। तीन सिल्वर मेडल पर भी शिवांगी ने कब्जा जमाया है। दो सर्टिफिकेट से भी नवाजा जाएगा। हर्षिता यादव को डॉ. गोविल गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। साथ ही चार अन्य गोल्ड मेडल भी मिलेंगे। दो सिल्वर और एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा।












