Kgmu: मानसिक रोग विभाग की पहली मंजिल से गिरा मरीज, घायल

0
860

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मानसिक रोग विभाग में शनिवार की शाम को अचानक मानसिक रूप से बीमार एक युवक पहली मंजिल से गिर गया। खास बात यह थी कि प्रथम तल की ऊंचाई बहुत ज्यादा नहीं थी, इस कारण मरीज युवक को गंभीर चोट नहीं आयी है। आनन-फ ानन में मरीज युवक को इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डाक्टरों के अनुसार युवक हालत खतरे से बाहर है।

Advertisement

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि संत कबीर निवासी 25 वर्षीय मरीज विशाल को साइकोसिस की बीमारी है। वह पिछले कई दिन से मरीज भर्ती था। यहां उसका इलाज चल रहा था। उसके साथ में उसका भाई तीमारदारी में साथ था।

बताया जाता है कि शनिवार शाम अचानक लोगों को उसके नीचे गिरने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी विशाल के नीचे गिर जाने के बाद तीमारदारों को मिली। मौके पर पहुंचे डाक्टरों को यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक मरीज खुद कूदा था या फिर गिरा था। ट्रॉमा सेंटर में उसकी जांच करा कर इलाज किया जा रहा है। डाक्टरों के अनुसार मरीज युवक की हालत खतरे से बाहर है।

Previous articleस्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों की जागरुकता आवश्यक : डा सोनिया नित्यानंद
Next articleKgmu: स्वैच्छिक रक्तदान के लिए डाक्टरों ने रैली निकाल किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here