न्यूज। केरल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। अस्पताल प्रशासन ने संक्रमित मरीज को ‘आइसोलेशन’ वार्ड में रखा गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मरीज चीन के वुहान विश्वविद्यालय का छात्र है आैर उसकी हालत स्थिर है। उसे त्रिशूर के अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी एक आैर जांच-जीन स्वीक्वेंसिंग-के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं आैर उसके बाद अंतिम तौर पर यह नतीजा निकाला जा सकता है कि मरीज वायरस से पीड़ित है।
शैलजा ने कहा कि चीन से लौटे तीन अन्य लोग त्रिशूर के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं। इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिन में कहा था कि केरल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है। शैलजा ने यहां कहा कि चीन से लौटे चार छात्रों में से एक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कुल 20 नमूने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए थे जिनमें से 10 नमूने नकारात्मक पाए गए। लेकिन इनमें से एक संक्रमित पाया गया।”
शेष नमूनों की जांच की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जोर दिया कि राज्य का स्वास्थ्य नेटवर्क किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्होंने कहा,”हमने आपात स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। संपर्क में आए लोगों की पहचान,मामलों को अलग करना,गुणवत्तापरक देखभाल जैसे काम किए जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया,” इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि सोशल मीडिया में अफवाहें नहीं फैले।” उन्होंने संवाददताओं से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है लकिन राज्य ने पहले भी ऐसी स्थिति का सामना किया है आैर उससे निपटने का उसे अनुभव है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.