लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अगला कुलपति कौन बनेगा ! यह यक्ष प्रश्न बन गया है कि जिसकी उत्तर चार- पांच दिन में मिल जाएगा लेकिन केजीएमयू में कैंटीन से लेकर फैकल्टी तक इस पर चर्चा तेज हो गयी है कि वर्तमान कुलपति प्रो. रविकांत का कार्यकाल 10 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। कुलपति की दौड़ में दिल्ली एम्स, बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी, टाटा मेमोरियल हास्पिटल के अलावा केजीएमयू के ही दस डाक्टर में शामिल है।
हालांकि इस दौड़ में वर्तमान कुलपति प्रो. रविकांत भी शामिल है आैर अपना सेवा विस्तार कराना चाहते है। लोगों में चर्चा है कि केजीएमयू कु लपति प्रो. रविकांत अपना कार्यकाल का सेवा विस्तार बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी लगाये है। हालांकि कुलपति ने नाम का चयन करने के लिए कमेटी का गठन हो चुका है आैर कुलपति चयन जल्द ही दावा भी किया जा रहा है। बताया जाता है कि चयन कमेटी में कुलपति पद के लिए टाटा मेमोरियल, एम्स व बीएचयू के डाक्टर भी कुलपति की दौड़ में है।
केजीएमयू के सूत्रों की माने तो केजीएमयू के ही पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस सी तिवारी, वर्तमान में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू बी मिश्र, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डा. एके सिंह, डा. ए के त्रिपाठी, डा. एस के दास, एम्स जयपुर निदेशक व केजीएमयू के कैंसर विभाग के प्रमुख रह चुके डा. संजीव मिश्रा, डा. एस एन कुरील, डा. एमएलबी भट्ट भी कुलपति पद के लिए अपने आप को दावेदार मान रहे है। हालंाकि सभी डाक्टरों के अपने दावे है लेकिन केजीएमयू में चर्चा यह भी है कि वर्तमान कुलपति प्रो. रविकांत का दोबारा सेवा विस्तार बढ़ता है तो तीन महीने का होगा या तीन वर्ष का होगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















