कार्यपरिषद की हरीझंडी पर केजीएमयू में प्रशासनिक पद होंगे समाप्त

0
1819

लखनऊ । किंग जार्ज चिकि त्सा विश्वविद्यालय में पिछले तीन वर्षो में सृजित अनावश्यक पदों को समाप्त किया जा सकता है। इसके लिए पहले कार्यपरिषद की हरी झंडी ली जाएगी। इसके अलावा मरीजों के साथ व्यवहार कुशलता व अनुशासन बनाये रखने का निर्देश दिया है। यह बात आज कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने केजीएमयू के सेंटर प्रभारियों व अन्य अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।

Advertisement

अन्यथा कार्यपरिषद में प्रस्ताव रखा जाएगा :

उन्होंने कहा कि अनुशासन को बनाये रखा जाए आैर मरीजों के इलाज व हितों को प्राथमिकता पर रखा जाए। कही भी दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही उपकरणों की गड़बड़ियों को भी ठीक कराया जाएगा। इसके अलावा महत्वपूर्ण निर्णयों में पदों की आवश्यकता है तो रहेंगे अन्यथा कार्यपरिषद में प्रस्ताव रखा जाएगा। अगर कार्यपरिषद ने अनावश्यक बताया तो पद को समाप्त कर दिया जाएगा।

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पर अभी ढुलमुल बोलते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग से अंतिम निर्णय होगा। हालांकि बताया जाता है कि अब केजीएमयू ट्रामा सेंटर टू का बजट न मिलने पर आगे काम नहीं करने का मूड बना रहा है। उधर पीजीआई भी लगातार ट्रामा सेंटर टू को वापस लेने के लिए दबाव बनाये हुए है।

Previous articleडाक्टरों का फिटनेस सर्टिफिकेट देने से इनकार
Next articleशोध सफल हुआ तो 100 की उम्र में 50 के दिखेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here