कार्रवाई की तो बंधक बन गए यह लोग

0
847
BOG202. BOGOTÁ (COLOMBIA), 26/04/2016. Fotografía de mosquito Aedes aegypti.

लखनऊ. लोगों को जागरुक करना आज स्वास्थ्य को महंगा पड़ा. ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग एक मोहल्ले में एंटी लारवा दोबारा मिलने पर कार्यवाही करने की स्वास्थ्य की टीम को लोगों ने बंधक बनाने की कोशिश की . किसी तरह टीम के सदस्य वहां से भागने पर मजबूर हुए. बताते चलें स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया विभाग राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में डेंगू व अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एंटी लारवा अभियान चला रखा है.

स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी थी पहले एंटी लारवा मिलने पर नोटिस दी गई थी दोबारा उसी स्थान पर लारवा मिलने पर जुर्माना किया जा सकता है. इसी अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य की एक टीम ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग के समीप एक मोहल्ले में पहुंची. यहां पर पहले भी लारवा मिलने पर नोटिस दी जा चुकी है उस वक्त स्वास्थ्य में एंटी लार्वा की कार्रवाई करते हुए दवा का छिड़काव करा दिया था. आज जब टीम पहुंची तो वहां पर जगह जगह पर पानी जमा हुआ था और उसमें लारवा भी पनप रहे थे. इससे वहां पर डेंगू पहले की पूरी संभावना थी. स्वास्थ्य की टीम में जिसके घर में लारवा मिला था उस पर जुर्माना करने की कार्यवाही शुरु कर दी इस पर मोहल्ले वाले भड़क गए और उल्टे स्वास्थ्य अधिकारियों को ही फटकार लगाने लगे.

Advertisement

उनका कहना था नगर निगम आता नहीं और छोटी मोटी गलतियां तो होती रहती है ऐसे में वह लोग कोशिश कर रहे हैं कि कहीं पानी जमाना हो. इसके बाद भी भारतीय टीम जुर्माना करने जा रही थी तो नाराज लोगों ने बंधक बनाने की कोशिश की और उन से झगड़ने लगे. मामला बिगड़ता देख स्वास्थ विभाग की टीम वहां से धीरे से निकल ली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों करना है अभियान जारी रहेगा और लोगों पर कार्रवाई भी. नोटिस देने व जागरुक करने के बाद भी नहीं सुधरने पर कार्यवाही तो की ही जाएगी.

Previous articleखुद पकड़ लाये रुपये मांगने वाले को…..
Next articleOMG : स्वाइन फ्लू से तीसरी गर्भवती महिला ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here