करोड़ों का भुगतान करके नयी कम्पनी को ऑन लाइन चलाने का ठेका

0
505

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय मेंं ई -हास्पिटल साफ्टवेयर को लागू किये जाने वाले दावे एक बार फिर खोखले साबित हो गये है। आर्थिक संकट कम करने की बजाय करोड़ों रुपये का सालाना भुगतान करके नयी दिल्ली की कम्पनी को तैनात किया गया है। आनलाइन व्यवस्था को चाक-चौंबद करने के लिए कम्पनी को लाखों रुपये की पहली किस्त अदा कर दिया गया। जब कि अभी तक पिछली बार किये गये लाखों रु पये का घोटाला में लिफ्त डाक्टरों पर कार्रवाई नहीं हो पायी है।

Advertisement

केजीएमयू में आये दिन मरीजों को कभी नेट की गति कम होने से पर्चा नहीं बन पाता है, तो कभी जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाती है। इसे लेकर मरीजों को हंगामा तक करना पड़ता है। आर्थिक घोटाले में एक ही पर्चे पर अलग- अलग यूएचआईडी का मामला भी पकड़ा जा चुका है। इसी तरह कैंपस को कैशलेस करने के दावे के साथ शुरू किया गया, तो स्मार्ट कार्ड सिस्टम भी बंद किया जा चुका है। अब एक बार फिर साफ्टवेयर और आनलाइन व्यवस्था का मामला सुर्खियों में है। केजीएमयू प्रशासन ने कुछ जिम्मेदार अधिकारियों ने मई 2017 में तत्कालीन सेंट्रल पेसेंट मैनेटमेंट सिस्टम (सीपीएमएस) को खर्चीला बताकर बंद कर दिया गया।

उस वक्त अधिकेरियोंह ने यह दावा किया गया था कि केजीएमयू में ई- हास्पिटल साफ्टवेयर लागू किया जाएगा। इससे केजीएमयू पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। यह भी दावा किया गया कि इंटरनेट सेवाएं भी मुफ्त मिल रही हैं। अब दो साल बाद केजीएमयू प्रशासन ने आनलाइन व्यवस्था के संचालन के लिए नई कंपनी एनआईसी एसआई नई दिल्ली से नया करार किया है। इसे 16 अप्रैल को 41 लाख 60 हजार आठ सौ 32 रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि इस कंपनी को कुल 1 करोड़ 40 लाख का भुगतान किया जाना है। केजीएमयू प्रशासन तर्क दे रहा है कि यहां कोई साफ्टवेयर इंजीनियर नहीं है। इसलिए व्यवस्था के संचालन के लिए एक कंपनी से करार किया गया है।

केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डा. सुधीर का कथन है कि केजीएमयू में साफ्टवेयर के संचालन और आनलाइन व्यवस्था की निगरानी के लिए उस वक्त हुआ अनुबंध मुफ्त था। दिसंबर में उसकी मियाद खत्म हो गई है। अब नई कंपनी से अनुबंध किया गया है। इसलिए उसे करीब 41 लाख भुगतान किया गया है। केजीएमयू में साफ्टवेयर इंजीनियर नहीं है। इसलिए कंपनी पूरी व्यवस्था चलाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां तालमेल नहीं बैठा, खुद करेंगे सर्जरी लोहिया संस्थान के डाक्टर
Next articleसामाजिक कार्यो में नर्सिंग की भूमिका महत्वपूर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here