लखनऊ। नर्स से अभद्रता का प्रकरण बलरामपुर अस्पताल में तूल लेता जा रहा है। बृहस्पतिवार को अस्पताल के निदेशक कार्यालय के सामने पर कर्मचारियों ने बैठकर हवन यज्ञ किया, यज्ञ में अस्पताल के नर्सिंग, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य संवर्ग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान कर्मचारियों को समझाने निदेशक डा. राजीव लोचन पहुंचे, तो कर्मचारियों ने इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की। जब कर्मचारी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे, तो निदेशक उल्टे पैर लौट गये। राजकीय नर्सेज महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को स्टॉफ नर्स के एप्रेन में संक्रमित ग्लब्स डाल दिया था।
कोरोना के लिए जबरन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट लिया, जबकि हर संवर्ग अपने एसोसिएशन के माध्यम से कोरोना के लिए स्वेच्छा से दान करना चाहता था। दूसरी तरफ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने भी अपना समर्थन दिया, इसमें महामंत्री अतुल मिश्रा, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के श्रवण सचान, एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन से विजय राय और लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन से सुनील यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















