इंडिया‘ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स के सेट पर, एक ओर जहां 20 प्रतिभागियों को देश के सबसे बड़े फिल्मकारों करण जौहर और रोहित शेट्टी के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है, वहीं दूसरी ओर करण जौहर ने गायिकी के क्षेत्र में पदार्पण भी किया। हम सभी जानते हैं कि करण जौहर हमेशा ही फिल्म बनाने के अलावा बाकी के कामों में भी हाथ आजमाते रहते हैं, जैसे कि अवार्ड शोज व टॉक शोज होस्ट करना और टेलीविजन शोज को जज करना। हाल ही में इस निर्देशक-निर्माता ने एक ऐक्ट के बाद एक गाना गाया।
एक प्रतिभागी के परफॉर्म करने के बाद होस्ट ऋत्विक धनजानी और करण वाही ने करण जौहर से एक गाना गाने का अनुरोध किया। उन्होंने दावा किया करण एक अच्छे सिंगर हैं और आलाप भी लेते हैं। उन्होंने बेहद मशहूर गाना ‘जाने तू या जाने ना‘ गाया और अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों एवं साथी जज रोहित शेट्टी को चौंका दिया। हालांकि, शो के होस्ट्स को यह समझ नहीं आ रहा था कि परफॉर्मेंस पर वे क्या प्रतिक्रिया दें, लेकिन करण जौहर का भारतीय टेलीविजन पर पहली बार गाना सभी दर्शकों के लिये अवश्य देखने लायक होगा। देखिये ‘इंडिया‘ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स‘, इस शनिवार-रविवार, रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर!
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















