न्यूज। कॉमेडी किंग आैर बॉलीवुड हीरो कपिल शर्मा हॉलीवुड के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
कॉमेडी की दुनिया के किंग कपिल शर्मा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। चर्चा है कि कपिल बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कपिल शर्मा को हॉलीवुड की सुपरहिट एनीमेटेड फिल्म एंग्री बर्ड 2 में लीड रोल रेड को अपनी आवाज देने का मौका मिला है।
कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा ‘एंग्री बर्ड 2″ के हिंदी वर्जन में रेड के रोल को अपनी आवाज देंगे। एंग्री बर्ड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, लेकिन हिंदी वर्जन का ट्रेलर अब तक नहीं आया है। कपिल, कॉमेडी किंग होने के साथ बहुत अच्छे सिंगर भी हैं। कपिल कई बार स्टार्स की मिमिक्री भी करते नजर आए हैं। अब कपिल शर्मा के इसी टैलेंट को उनके फैंस ‘एंग्री बर्ड 2″ के हिंदी वर्जन में देखने वाले हैं। यह फिल्म 23 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.