लखनऊ। बॉलीवुड की चर्चित गायिका कनिका कपूर का प्लाज्मा डोनेशन के लिए किया गया ब्लड सैंपल मानकों की कसौटी पर खरा उतरा है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा लिया गया ब्लड सैंपल आज आज रिपोर्ट आ गई है। ब्लड बैंक अब जल्द ही कनिका कपूर को प्लाज्मा डोनेशन के लिए बुलाएगा। बताते चलें कनिका कपूर अपने लखनऊ प्रवास के दौरान 19 मार्च को कोरोना पार्टी हो गई थी। इस दौरान उन्होंने कई पार्टियों में भी भाग लिया था ,जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया था।
परिजनों से लेकर पार्टियों में शामिल लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था। लेकिन किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी। कोरोनावायरस से जीतने के बाद 14 दिन कोरेंटाइन में रहने के बाद कनिका कपूर ने प्लाजमा डोनेशन का प्रस्ताव केजीएमयू के भेजा था। जहां पर उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया था। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ तूलिका ने बताया कि बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का ब्लड सैंपल मानक के अनुसार सही है। जल्द ही उनका प्लाज्मा डोनेशन चलाया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.