लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग लगातार दो लिवर का सफल प्रत्यारोपण करने के बाद एक बार फिर तीसरे लिवर प्रत्यारोपण करने की तैयारी में जुट गया है। बताया जाता है कि तीसरी लिवर प्रत्यारोपण लिवर कैंसर पीडि़त मरीज का किया जा रहा है। यहां पर पहले दो ऐसे मरीजों के लिवर प्रत्यारोपित किया गया जिनका लिवर सिरोसिस के कारण खराब चल रहे थे तो वहीं तीसरा मरीज लिवर कैंसर से पीड़ित है। डॉक्टरों ने जांच में पाया है कि उसका लिवर में कैंसर फैलता ही जा रहा है। प्रत्यारोपण करने के लिए एक बार पूरी तैयारी शुरू कर दी गयी हंै, मरीज के हालत के अनुसार कोशिश है कि इसी माह उसका लिवर प्रत्यारोपण कर दिया जाये।
केजीएमयू में पहले लिवर प्रत्यारोपण में जहां पत्नी ने पति को लिवर दिया था ,वहीं दूसरे में साले ने जीजा को अपना लिवर लेकर जीवनदान दिया था। बताते है कि अब तीसरे प्रत्यारोपण में बेटे अपने पिता की जान बचाने के लिए अपना लिवर दान करेगा। लिवर प्रत्यारोपण यूनिट के विशेषज्ञों की माने तो तीसरा लिवर प्रत्यारोपण 45 वर्षीय मरीज का होना है। यह भी लखनऊ निवासी है आैर इस मरीज का लिवर कैंसर के काफी खराब हो गया है। कैंसर लिवर के अन्य अंगों में भी तेजी से फैल रहा है। कैंसर के फैलाव को रोकने के लिए आंकोसर्जन विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। ऐसे में जल्द से जल्द प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को पूरा करना है। मरीज की सभी जरूरी जांचें की जा रही है।
लिवर दान के लिए परिवार में सदस्यों की जांच की गयी, जिसमें मरीज का 20 वर्षीय छोटा बेटा लिवर दान करने लिए मानकों के अनुरु प पाया गया। बताते है कि उसकी भी कई जरूरी जांचें की चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसी महीने प्रत्यारोपण किया जा सकता है। वहीं इससे पूर्व नौ मई का किया गया दूसरा ट्रांसप्लांट सफल रहा है। नयी दिल्ली के मैक्स अस्पताल के सहयोग से यहां के डॉक्टरों ने लिवर सिरोसिस से पीड़ित 50 वर्षीय नवीन बाजपेयी का लिवर प्रत्यारोपण किया, जिसे उसके 35 वर्षीय साले ने अपना लिवर दान दिया। मरीज की तबियत में सुधार है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.