लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में अब जीवनरक्षक मेडिसिन, स्टंट व अन्य सर्जिकल सामान सस्ती दर पर मरीजों की मिल सकेंगे। विभाग में दो हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के दो मेडिकल स्टोर शुरू कर दिये गये हैं। वहीं कॉर्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी (सीवीटीएस) विभाग में भी एक एचआरएफ का स्टोर खोल दिया गया है।
परिसर में मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए अलग- अलग योजनाओं के मेडिकल स्टोर शुरू कि ये जा रहे हैं। परिसर में 13 मेडिकल स्टोर खोले गए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, अमृत फार्मेसी व निजी संस्था के मेडिकल स्टोर भी संचालित कि ये जा रहे हैं। बताते चले कि केजीएमयू में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज ओपीडी में आते हैं, जब कि लारी कॉडियोलॉजी की ओपीडी में 250 से 400 तक ज्यादा मरीज आ रहे हैं। यहां पर कार्डियक मरीजों की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बैलूनिंग समेत दूसरी इलाज की सुविधा मौजूद है।
एचआरएफ के प्रमुख डॉ. अजय सिंह का दावा है कि मरीजों को 50 से 60 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा स्टंट व इम्प्लांट भी मरीजों को मिलेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो कीमतें तय की गई है,ं मरीजों को उसी दर पर इम्प्लांट व स्टंट उपलब्ध कराया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.