लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में लैप्रोस्कोपी तकनीक से पैक्रियाज कैंसर की सर्जरी करने में सफलता मिली है। इस तकनीक से विशेषज्ञ डा. अभिजीत चंद्रा आैर उनकी टीम ने 38 वर्षीय महिला की पैंक्रियाज कैंसर सर्जरी की। सर्जरी के बाद स्वास्थ में तेजी से सुधार होने पर सात दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह अपनी घरेलू दिन चर्या भी कर सकेगी।
पत्रकार वार्ता में डॉ. अभिजीत ने बताया कि रायबरेली निवासी नुरूलनिशां (38) को जांच में पीलिया की पुष्टि हुई थी। स्थानीय स्तर पर डाक्टरों से काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही थी। इसके बाद वह केजीएमयू इलाज कराने के लिए पहुंची। यहां पर जांच में पैंक्रियाज कैंसर होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि बीस दिसंबर को की गयी सर्जरी में लेप्रोस्कोपिक तकनीक का प्रयोग किया गया। इस तकनीक से सर्जरी करने में करीब 10 घंटे का समय लग गया।
उन्होंने बताया कि इस तकनीक काफी जटिल सर्जरी होती है, पर मरीज की रिकवरी जल्द होती है। सर्जरी के बाद पीलिया भी ठीक हो गया आैर वह तेजी ठीक होने लगी, तो सात दिन उसको देखने के बाद अब डिस्चार्ज कर दिया गया।
डॉ. चन्द्रा ने बताया कि अगर निजी अस्पताल में पैंक्रियाज कैंसर की सर्जरी की गयी होती तो लगभग पांच लाख रूपए खर्च आता। जब कि उनके विभाग में मात्र 50 हजार रुपये में पूरा इलाज हो गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.