लखनऊ । केन्द्र सरकार की घोषणा के बावजूद अभी तक जननी सुरक्षा योजना के तहत छह हजार रुपये का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके चलते रतनखण्ड सेक्टर एक निवासी कविता तिवारी ने बतया कि उनकी डिलीवरी कानपुर रोड स्थित लोकबन्धु अस्पताल गत 27 जनवरी को हुई थी। इसके बाद जननी सुरक्षा लाभ के लिए सारे कागजात अस्पताल के कार्यालय में जमा कराए। मुझसे कहा गया था कि करीब 3 महीने बाद मेरे खाते में 6000 रुपये की जगह 1000 रुपया आया। यही हाल अन्य अस्पतालों के लाभार्थियों का है।
लाभार्थियों का कहना है कि 31 दिसम्बर 2016 को जननी सुरक्षा के तहत मातृत्व लाभ 6000 रुपये दिए जाने की घोषणा के बाद भी इस योजना का लाभ नहीं मिल है। त्रिवेणीनगर की पूजा वर्मा बताती हैं कि उनके खाते में ही एक हजार रुपये की आया। अलीगंज स्थित शहरी सामुदायिक केन्द्र की प्रभारी डा. अनुपम कटियार ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत छह हजार रुपये दिये जाने का कोई आदेश नहीं आया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पड़ताल करने भी यही जवाब मिला कि अभी आदेश नहीं मिला है।