लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ओपीडी की पैथालॉजी में जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन बाद में मिलने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों का आरोप है कि अगर पैथालॉजी में पहले शुल्क जमा करने फिर सैंम्पल कलेक्शन के लिए परेशान हो, फिर रिपोर्ट के लिए कई दिन इंतजार करने पर जल्द जांच रिपोर्ट मिलने से इलाज में परेशानी हो जाती है। ओपीडी में प्रतिदिन तीन से चार हजार मरीज प्रतिदिन आते है। इनकी संख्या को देखते हुए पैथालॉजी की व्यवस्था भी चरमरा रही है। डाक्टर ने बीमारी की पहचान के लिए अगर ब्लड की सामान्य जांच भी लिख दी तो जांच रिपोर्ट दूसरे दिन भी मिलना मुश्किल हो जाती है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गैर जनपदों से आने वाले मरीजों को हो रहा है।
उनका आरोप है कि ओपीडी पैथालॉजी सामान्य ब्लड की जांच की भी उसी दिन नहीं मिलती है। आये दिन सर्वर स्लो चलने व डाउन रहने से मरीजों को जांच शुल्क व ब्लड कलेक्शन भी समय पर नहीं हो पाता है। मरीजों का कहना है कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के बाद ही डाक्टर को दिखा कर जा नहीं सकते है। जांच रिपोर्ट देखने के बाद बीमारी पता चलने पर दवा सटीक मिल जाती है। नहीं तो बार- बार आने में दिक्कत हो जाती है। हरदोई से आये शैलेश ने बताया कि पित्ताशय की पथरी की सर्जरी की जानी है। डाक्टर ने सर्जरी से जांच करा कर दिखाने के लिए अगली ओपीडी बुलाया था। मंगलवार को बड़ी मुश्किल से ब्लड सैम्प दे पाये थे। डाक्टर की अलगी ओपीडी शुक्रवार को है, लेकिन जांच रिपोर्ट शनिवार को मिलेगी। ऐसे में अलगे सप्ताह तक फिर इंतजार करना होगा। तीमारदारों का कहना है कि जब कि बाहर निजी पैथालॉजी की जांच रिपोर्ट उसी दिन मिल जाती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.