“जान भी, जहान भी” है: प्रधानमंत्री

0
755

न्यूज। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19″ से देश को उबारने में धैर्य के साथ बहुस्तरीय नेतृत्व प्रदान कर रहे प्रधानमंाी नरेंद्र मोदी ने भारत की प्राचीन अवधारणा वसुधैव कुटुम्बकम को पुन: प्रतिपादित करते हुए शनिवार को ‘जान है तो जहान है” के स्थान पर नयी कहावत पेश की कि ‘ जान भी, जहान भी” है। मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पूर्णबंदी को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चार घंटे तक विचार-विमर्श किया। इस बैठक में पूर्णबंदी को 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाने का निर्णय लगभग किया जा चुका है और उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में श्री मोदी इसका एलान करेंगे। बैठक के बाद कई राज्यों के मुख्यमंाियों ने इसका संकेत भी दे दिया।

Advertisement

प्रधानमंाी ने 18 दिन पहले 22 मार्च को जब 21 दिन की पूर्णबंदी का एलान किया था, तब उन्होंने कहा था, ‘जान है तो जहान है” लेकिन कोरोना वायरस के खौफ के साये में जी रही पूरी दुनिया की चिंता से अपने जोड़ते हुए श्री मोदी ने आज कहा ‘जान भी, जहान भी” है। श्री मोदी ने कोरोना वायरस की लड़ाई में पूरे विश्व को एकजुट करने के प्रयास के तहत पहले दक्षिण एशियाई क्षेाीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के राष्ट्र प्रमुखों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विचार-विमर्श किया और फिर जी-20 देशों के प्रमुखों के साथ बैठक की अगुआई की। मोदी कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ कोरोना वायरस से निपटने को लेकर चर्चा कर चुके हैं। इनमें अमेरिका,जापान,ब्रााजील और कई अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदेर रात तक खुलेगी दवा बाजार
Next articleप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण बढकर 448 हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here