लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने किडनी के कैंसर ट्यूमर में कम ब्लड लॉस करके आसानी से ट्यूमर को निकाल दिया। यूरोलॉजी विभाग में रीनल एंजियो इम्ब्राोलाइजेशन तकनीक से की गयी दो सर्जरी मरीज स्वस्थ्य है। अभी तक की जाने वाली सर्जरी में ज्यादा ब्लड लॉस हो जाने की आशंका बनी रहती थी। इस नयी तकनीक से सर्जरी डा. विश्वजीत व डा. राहुल जनक सिन्हा ने किया।
यूरोलॉजी विशेषज्ञ डा. विश्वजीत ने बताया कि गोरखपुर निवासी साठ वर्षीय मरीज व बलिया निवासी बुजुर्ग महिला को किडनी में ट्यूमर की दिक्कत बनी हुई थी। विशेषज्ञ डा. विश्वजीत व डा. राहुल जनक सिन्हा के नेतृत्व में मरीजों का इलाज शुरू किया गया। इलाज में गोरखपुर के मरीज की जांच में गुर्दे के अलावा कई अन्य अंगों में लिम्फ नोड फै ले हुए है। इसके अलावा बलिया की बुजुर्ग महिला की जांच के बाद रीनल एंजियो इम्ब्राोलाइजेनशन तकनीक का प्रयोग करना ही उचित समझा गया। इस तकनीक में किडनी को ब्लड सप्लाई करने वाली आर्टरी को ब्लाक कर दिया गया ताकि ब्लड की आपूर्ति ट्यूमर तक न हो सके।
आर्टरी को ब्लाक करने के बाद अब ट्यूमर को निकाल दिया जाता है। इस प्रक्रिया में अन्य जगहों पर टारगेटेड तकनीक से कैसर कोशिकाओं को नष्ट कर दिया गया। डा. विश्वजीत ने बताया कि यह तकनीक ज्यादा कारगर हो रही है। इससे किडनी ट्यूमर को निकालना आसान हो जाता है।