लखनऊ। हेपेटाइटिस बी व सी के मरीजों का अब इलाज आसान होने जा रहा है। नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को इसका नोडल सेंटर बनाया गया है। इसके तहत मरीजों की जांच और दवाएं मुफ्त मिलेंगी। प्रदेश में एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इसके पहले चरण में केजीएमयू के अलावा प्रदेश के तेरह जिले चयनित किए गए हैं। चयनित सेंटरों के लैब टेक्नीशियन और मेडिकल आफिसर का अगले महीने ही प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।
प्रदेश में अभी तक हेपेटाइटिस मरीजों के इलाज की ठोस चिकित्सा व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया है। इसका संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर रहा है। इसके तहत हेपेटाइटिस के मरीजों का पंजाब, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में इलाज शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में इसके लिए केजीएमयू को स्टेट नोडल सेंटर बनाया गया है। यहां विभिन्न सेंटर के डाक्टरों एवं लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में 11 जिलों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के लिए शासन ने 11.25 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। केजीएमयू गैस्ट्रोइंटोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. सुमित रूंगटा ने बताया चयनित सेंटरों के लैब टेक्नीशियन और मेडिकल आफिसर का जल्द ही उच्चस्तरीय प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।
इस कार्यक्रम के लिए केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को स्टेट लैब और गैस्ट्रोइंटोलॉजी विभाग को माडल ट्रीटमेंट सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। यहां के डाक्टरों को पूरे कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब यहां के डाक्टर चयनित ग्यारह सेंटर के दो लैब टेक्नीशियन और दो मेडिकलआफिसर को प्रशिक्षिण देंगे।
पहले चरण में एलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, आईएमएस बीएचयू वाराणसी, जिला चिकित्सालय झांसी, जिला चिकित्सालय उरई जालौन, जिला चिकित्सालय गौतमबुद्ध नगर,जिला चिकित्सालय सोनभद्र, एमएलएन मेडिकल कालेज इलाहाबाद, पीएल शर्मा जिला पूर्व चिकित्सालय मेरठ, जिला चिकित्सालय इटावा, जिला चिकित्सालय बुलंदशहर, जिलाचिकित्सालय मुरादाबाद, जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर नगर को शामिल कियागया है।
यहां कार्यरत दो लैब टेक्नीशियन और दो मेडिकल आफिसर को कार्यक्रम संचालन के लिए नामित किया गया है। इन सेंटरों पर दवाओं की आपूर्ति की व्यवस्था भी केजीएमयू देखेगा। यहीं नहीं सेंटरों पर रेफर होने वाले मरीजों का इलाज केजीएमयू में विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.