लखनऊ। इंदिरा नगर स्थित बाल महिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिलने पर 48 घंटे के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यह दूसरा मौका है कि इस चिकित्सालय को 15 दिन में दूसरी बार कोरोना संक्रमण मिलने पर सील करना पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां भर्ती मरीजों को लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया है। इंदिरा नगर बाल महिला चिकित्सालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर और एक अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन में कंप्यूटर ऑपरेटर की जांच रिपोर्ट तो आ गई ह,ै जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
जबकि करने की जांच रिपोर्ट कल आएगी ,लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं। इन सभी के संपर्क में आने वाले डॉक्टर और अन्य लोगों की लिस्ट बना कर कोरोना जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही यहां भर्ती दो महिला मरीजों को लोहिया संस्थान के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में शिफ्ट करा दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल को बंद करके सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। बताते चलें कुछ दिन पहले ही यहां की ओपीडी में महिला मरीज कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसके कारण अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद करना पड़ा था।