लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ द्वारा किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष आईएमए द्वारा चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाता है। उसी क्रम में मंगलवार को केजीएमयू के कुलपति कार्यालय में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कुलपति प्रो. भट्ट को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आईएमए लखनऊ के पदाधिकारियो में प्रो. सूर्य कांत निर्वाचित अध्यक्ष आईएमए, सचिव प्रो. जेडी रावत, सचिव आईएमए-एएमएस डा. एचएस पाहवा, सचिव, आईएमए-सीजीपी प्रो. अजय वर्मा, प्रो. एए सोनकर, प्रो. एचएस मल्होत्रा उपस्थित रहे।















