लखनऊ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा की सहयोगी संस्थाओं आईएमए-एएमएस (एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशियलिस्ट्स) तथा आईएमए-सीजीपी (कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स) की बैठक शनिवार को आईएमए भवन में हुई, इसमें वर्ष 2017-18 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। आईएमए शाखा लखनऊ के सचिव डा. जेडी रावत ने बताया कि आईएमए-एएमएस की नयी कार्यकारिणी में डा. सुनीता तिवारी व डा सूर्यकांत को संरक्षक तथा चेयरमैन डा. राकेश सिंह, सचिव डा. एचएस पाहवा और संयुक्त सचिव डा. रेखा तिवारी को बनाया गया है।
यह भी तय किया गया कि हर दो माह पर एक वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन आईएमए-एएमएस द्वारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आईएमए-सीजीपी की कार्यकारिणी का गठन हुआ. इसमें डा. एएन श्रीवास्तव व डा. सूर्यकांत को संरक्षक तथा एडिशनल निदेशक डा. रुखसाना खान व सहायक सचिव डा. अजय कुमार वर्मा को चुना गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि लखनऊ जनरल प्रैक्टिशनर्स के उपयोग वाले वैज्ञानिक कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन किया जायेेगा।