लखनऊ। प्रदेश के बस्ती में एक प्रसव पीड़िता महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर हंगामा मच गया। परिजन डाक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज कराते हुए दो डाक्टरों सहित तीन लोगों पर मुकदमा किया गया है।
Advertisement
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुण्डेरवा के बूढ़ा गांव निवासी रविन्द्र कुमार चौधरी की पत्नी किरन चौधरी (30) प्रसव पीड़ा से परेशान थी। उसे प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेहतर इलाज की फरियाद करने के बाद भी इलाज में लापरवाही की बरती गयी। जिससे प्रसव पीड़िता की किरन की मौत हो गयी।
इस मामले में मृतका के पति ने डा. अल्का शुक्ला, डा. सीमा चौधरी तथा रूम प्रभारी सुषमा पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।