इलाज के दौरान मौत, दो डाक्टरों पर मुकदमा

0
792
Corpse

लखनऊ। प्रदेश के बस्ती में एक प्रसव पीड़िता महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर हंगामा मच गया। परिजन डाक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज कराते हुए दो डाक्टरों सहित तीन लोगों पर मुकदमा किया गया है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुण्डेरवा के बूढ़ा गांव निवासी रविन्द्र कुमार चौधरी की पत्नी किरन चौधरी (30) प्रसव पीड़ा से परेशान थी। उसे प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेहतर इलाज की फरियाद करने के बाद भी इलाज में लापरवाही की बरती गयी। जिससे प्रसव पीड़िता की किरन की मौत हो गयी।

इस मामले में मृतका के पति ने डा. अल्का शुक्ला, डा. सीमा चौधरी तथा रूम प्रभारी सुषमा पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

Previous articleझांसा देकर दो महिलाओं के जेवर उतरवाए
Next articleराज महाजन ने जश्न-ए-आजादी इवेंट में गाना गाकर समां बाँध दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here