होम्योपैथिक कॉलेजों में अब शोध करने का कवायद

0
613

लखनऊ। प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमेन का जन्म दिन मनाया गया, जिसमें होम्योपैथी डॉक्टर्स ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह ने किया। बताया कि हैनीमेन ने जो खोज की है वह आज भी प्रभावकारी व कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि हैनीमेन की तरह हमें पूरी निष्ठा और सेवा के भाव से अपनी सेवायें देनी चाहिए। हम किसी भी सेवा से जुड़े हों चाहे वो शोधकर्ता हो, डॉक्टर हो या अधिकारी हो। अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के उद्देश्य के साथ चलते रहना चाहिए।

Advertisement

कार्यक्रम में प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के मिशन निदेशक आरएन बाजपेई ने बताया कि राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज, लखनऊ व इलाहाबाद में एमडी कोर्स शुरू होने के बाद अब शोध कार्य पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए शासन से पहले ही मांग की जा चुकी है। कॉलेज में सेंट्रल काउन्सिलिंग ऑफ होम्योपैथिक के मानकानुसार फेकल्टी पुरी हो चुकी है। जिन कॉलेजों में फेकल्टी के पद रिक्त थे, वहाँ संविदा पर नियुक्ति की गयी है जिससे कि अब कॉलेज शोध कार्य करने के योग्य हैं। प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के अरविन्द ने कहा कि प्रदेश में 1575 डिस्पेन्सरी हैं, जिनमें से 230 डिस्पेन्सरी का उच्चीकरण किया जा चुका है। वहीं 53 डिस्पेन्सरी का उच्चीकरण किया जा रहा है।

वहीं प्रदेश में 7 होम्योपैथिक कॉलेज संचालित हैं। इसके अतिरिक्त 02 नये होम्योपैथिक कॉलेज अलीगड़ व गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज के ओपीडी शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में बीएचएमएस डिग्री के लिए 300 सीटें हैं। इनमें 50-50 सीटें और बढ़ाने के लिए सरकार से मांग की जा चुकी है, जिसके बढ़ने से प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सक और तैयार हो सकेंगे।

इस मौके पर आयुष मिशन के वित्त प्रबंधक, जेपी सिंह, डॉ. विजय पुष्कर, संयुक्त निदेशक, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. राजेश सिंह पटेल, यूनानी निदेशक, मो. सिकन्दर हयात सिद्दकी, डॉ. अवधेश द्विवेदी, डॉ. बृजेश गुप्ता, डॉ. अब्दुल वहीद अंसारी, डॉ सुनील कुमार व अनुराग सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू : सुरक्षा गार्डो में ही जमकर होने लगी मारपीट
Next articleसरकार का यह सरोकार, सुरक्षित मातृत्व सबका अधिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here