होली खेलते समय रखें अपनी आंखों का ख्याल- डॉ समर्थ अग्रवाल

0
810

लखनऊ – फागुन माह में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला रंगो का त्योहार होली अब नजदीक आ चुका है। बहुत से इलाकों में तो होली की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण पर पहुँच चुकी है ऐसे में होली खेलते समय हमें अपनी आंखों को बचाये रखने के लिये विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कई बार होली खेलते समय खतरनाक केमिकल वाला रंग आपकी आंखों में चला जाता है जिससे आंखों में एलर्जी होने का भी खतरा हो जाता है।

Advertisement

अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हाँस्पिटल के विट्रो रेटिना सर्जन कंसलटेंट डॉ समर्थ अग्रवाल ने बताया कि ये केमिकल आंखों के अलावा त्वचा व बाल को भी प्रभावित करते है। रंगों की एलर्जी इतनी अधिक होती है कि उससे आंख एकदम सुर्ख लाल हो जाता है. उससे पानी आने लगता है और आखों में चुभन और जलन होने लगती है होली में रंग व गुलालों में शीशा व केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में अगर वह शीशा आंखों में चला जाता है, तो कॉर्निया फटने का डर बना रहता है। अगर आप के आंख में रंग चला जाता है, तो आंख को बार-बार साफ पानी से धोना चाहिये और ब्राड स्पेक्ट्रम एंटी बायोटिक आइ ड्राँप का प्रयोग करके तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिये ।

होली में आंखों को रखें रंगों से सावधानियों के बावजूद अगर आंखों में रंग चला जाए तो जलन व लाली आम बात है। आजकल सिंथेटिक रंगों का खूब इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे रंगों के साथ होली खेलते वक्त आंखों को बचाना सबसे महत्वपूर्ण काम है, क्योंकि होली खेलते वक्त आंखों में कुछ भी जाने का खतरा बना रहता है। होली खेलते समय दानेदार कणों से बचकर रहना चाहिए। टॉक्सिक होने की बजह से ये कॉर्निया के लिए बेहद खतरनाक होते हैं। इस तरह की दिक्कत होने पर आंखों में तेज दर्द होता है इसलिए इसका इलाज नेत्र रोग विशेषज्ञ से करवाना ही ठीक रहता है। ऐसा करके अल्सर या इन्फेक्शन से बचा जा सकता है। कुछ अप्राकृतिक रंगों से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है। सावधानी बरतकर हम अपना त्योहार बेरंग होने से बचा सकते हैं होली खेलने निकलने से पहले अपनी आंखों के चारों ओर कोल्ड क्रीम की एक मोटी परत लगाएं।

इसका फायदा ये होगा कि जब आप रंगों को छुड़ाएंगे तो आंखों के आस पास का रंग असानी से छूट जाएगा। ध्यान देने बाली बात ये है कि मुंह धोते समय गुनगुने पानी का उपयोग करें व आंखों को कस कर बंद रखें। जब भी कोई रंग लगाए, उससे आंखों को बचाकर लगाने का निवेदन करें। यदि आपको लगता है कि सामने वाला आपके पूरे चेहरे पर रंग लगाने वाला है तो आप आंखों व मुंह को कस कर बंद रखें ताकि आंखों व मुंह में कुछ प्रवेश न कर पाए। होली खेलते समय अपनी आंखों को कवर कर लें, सनग्लास इसके लिए सबसे काम की चीज है। हैट भी आंखों में रंग जाने से रोकता है। अगर आप कार से कहीं जा रहे हैं तो कोशिश करें कि खिड़की के शीशे पूरी तरह बंद रहें क्योंकि ऐसे में पानी के गुब्बारे से आपका बचाव हो सकेगा।

ये गुब्बारे आंखों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। इनसे आई बॉल या रेटिना को काफी नुकसान होता है। अच्छा हो अगर बच्चों को होली खेलने के लिए नॉन-टॉक्सिक रंगों का इस्तेमाल करने दिया जाए। पानी या रंग का गुब्बारा बेहद खतरनाक होता है। गुब्बारा लगने से खून तक निकल सकता है, लेंस निकल सकता है, आंखों की रोशनी जा सकती है और आंखें खराब हो सकती हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइस तकनीक से दांत लगावाओं, तुरंत चबाकर खाना खाओं
Next articleडिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो. के अध्यक्ष बने संदीप बडोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here