लखनऊ। हजरतगंज के समीप स्थित चिड़ियाघर में आज सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से आए दरियाई घोड़े ने सफाई कर्मी सूरज को मार डाला घटना के वक्त सूरज सफाई करके चारा डालने बारे में गया था। उसे वक्त दरियाई घोड़ा गुस्से में था और उसने सूरज को पटक कर दातों से पेट को फाड़ दिया।
दरियाई घोड़े के हमले में बचाने आया एक अन्य कर्मचारी भी घायल हुआ है । उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । चिड़ियाघर प्रशासन ने उसकी जानकारी सूरज के परिजनों को दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सूरज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है और सिर्फ स्टाफ पर परिसर में कार्य करता रहता है ।
बताया जाता है जिस वक्त सूरज अंदर चारा डालने गया । उसे वक्त दरियाई घोड़े ने उसको उठाकर पटक दिया और दांतों से पेट को फाड़ दिया, जिससे उसकी आंतें तक बाहर आ गई। मौके पर एक अन्य कर्मचारियों ने उसको बचाने की कोशिश की , लेकिन दरियाई घोड़े ने टक्कर मार दी और वह बुरी तरह घायल हो गया। तब तक शोर सुनकर अन्य कर्मचारी पहुंच गए और दरियाई घोड़े को किसी तरह नियंत्रण में किया। इस घटना की जांच के चिड़ियाघर प्रशासन ने आदेश दे दिया है।











