Zoo में दरिया घोड़े ने हमला कर कर्मचारी को मार डाला

0
590

लखनऊ। हजरतगंज के समीप स्थित चिड़ियाघर में आज सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से आए दरियाई घोड़े ने सफाई कर्मी सूरज को मार डाला घटना के वक्त सूरज सफाई करके चारा डालने बारे में गया था। उसे वक्त दरियाई घोड़ा गुस्से में था और उसने सूरज को पटक कर दातों से पेट को फाड़ दिया।

Advertisement

दरियाई घोड़े के हमले में बचाने आया एक अन्य कर्मचारी भी घायल हुआ है । उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । चिड़ियाघर प्रशासन ने उसकी जानकारी सूरज के परिजनों को दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सूरज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है और सिर्फ स्टाफ पर परिसर में कार्य करता रहता है ।

बताया जाता है जिस वक्त सूरज अंदर चारा डालने गया । उसे वक्त दरियाई घोड़े ने उसको उठाकर पटक दिया और दांतों से पेट को फाड़ दिया, जिससे उसकी आंतें तक बाहर आ गई। मौके पर एक अन्य कर्मचारियों ने उसको बचाने की कोशिश की , लेकिन दरियाई घोड़े ने टक्कर मार दी और वह बुरी तरह घायल हो गया। तब तक शोर सुनकर अन्य कर्मचारी पहुंच गए और दरियाई घोड़े को किसी तरह नियंत्रण में किया। इस घटना की जांच के चिड़ियाघर प्रशासन ने आदेश दे दिया है।

Previous articleकानपुर रोड स्थित फिनिक्स मॉल में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
Next articlePGI की ओटी में लगी आग बच्चा सहित दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here