लखनऊ । अक्षय तृतीया को ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान ( ऑस्कर योग केंद्र )को पांच साल पूरे हो गए। इस अवसर पर वेबपोर्टल एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस पर लोगों ने संस्थान के अध्यक्ष गणेश शंकर पवार को सफलतापूर्वक 5 साल पूरे होने पर बधाई दी। संस्थान के अध्यक्ष गणेश शंकर पवार ने संस्थान के 5 साल पूरे होने पर उसकी गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि पांच सालों में विभिन्न कार्यक्रमों और चिकित्सा शिविर योगा क्लासेस तथा जनहित में विभिन्न कार्यक्रम किए गए।
पार्को में योगाभ्यास पांच दिवसीय कार्यक्रम निःशुल्क कराया गया। निशुल्क कार्यक्रम मॉडल हाउस, अमीनाबाद तथा आस-पास के पार्क में प्रातः कालीन आयोजित किए गए, जिसमें बढ़कर के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूक किया गया । इसके साथ ही लंबे चले लॉकडाउन के दौरान रिक्शा चालकों, मजदूरों और अन्य को निशुल्क भोजन कराया गया । इसके साथ ही जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया। योगा प्रशिक्षक सुमन पवार ने बताया कई चरणों में कैंप लगाकर के लोगों को काढ़ा, मास्क, सैनिटाइजर बांटा गया और बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। कोविड 19 में आनलाइन योगा क्लासेस महिलाओं के लिए चलाई गई। इस दौरान महिलाओं और अन्य लोगों को फेफड़ों को मजबूत करने के साथ ही शरीर में इम्यूनिटी बनाने के लिए हर्बल जानकारी दी गई। इसके साथ ही बीमारी के प्रति जागरुक किया गया।