नर्सिंग में मेहनत, व्यवहार व तकनीक सीखने की लगन आवश्यक: महामंत्री अशोक

0
237

लखनऊ। समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, लखनऊ में लैम्प लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक डॉ आर एस दुबे ने राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा नर्सिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रतिवर्ष हजारों लोग शपथ लेते हैं। मेहनत और ईमानदारी के साथ किया गया कार्य हमेशा सफल रहता है। अशोक ने नर्सिंग क्षेत्र में भी अलग-अलग क्षेत्र में कैरियर को नया मुकाम दिया जा सकता है। इसके लिए मरीज के साथ व्यवहार कुशल और क्लीनिकल प्रशिक्षण आवश्यक है।

Advertisement

सम्मानित होने पर अशोक कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह मेरे लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय क्षण रहा। उन्होंने कहा कि जब मुझे सम्मानित किया गया, तब वास्तव में यह अनुभूति हुई कि नर्सिंग के क्षेत्र में मेरे प्रयासों को पहचान मिली है और मैंने कुछ सार्थक किया है।

अशोक कुमार ने इस सम्मान के लिए समर्पण संस्थान के संस्थापक डॉ. आर. एस. दुबे, प्रधानाचार्या दीप्ती शुक्ला का आभार व्यक्त कर किया । उन्होंने सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग, मार्गदर्शन और स्नेह से यह क्षण संभव हो पाया।

Previous articleKGMU : गैस्ट्रोमेडिसिन में मरीजों को नहीं मिलेगी वेटिंग, बिस्तरों की संख्या होगी डबल
Next articleसच्ची श्रद्धा ही है भगवान तक पहुँचने का मार्ग : डॉ. कौशलेन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here