लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान व केजीएमयू में मंगल वार को हड़ताल होने के कारण बुधवार को ओपीडी में जमकर भीड़ उमड़ी। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी के कमरों तक लंबी लाइनें लगी रहीं। वहीं पैथोलॉजी काउंटर पर तीमारदारों में ब्लड सैम्पल देने को लेकर कई बार लोगों में कहा सुनी हो गयी। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान व केजीएमयू में मंगलवार को कर्मचारियों की हड़ताल होने के कारण इस दौरान ओपीडी से लेकर ओटी तक ठप रही। डाक्टर भी समर्थन में थे। बिना इलाज के ओपीडी से सैकड़ों मरीज के लौट गए। वहीं दोनों संस्थानों में 66 से ज्यादा ऑपरेशन टल गए। बुधवार को सेवाएं पटरी पर लौटीं।
सुबह से ही पर्चा काउंटर पर लंबी लाइनें लग गईं। डॉक्टर कक्ष के बाहर भी वेटिंग एरिया फुल रहा। वहीं केजीएमयू की ओपीडी में पैथोलॉजी काउंटर पर लाइन क्रास कर काउंटर पर पहुंचे तीमारदार से अन्य लोग आपस में ही भिड़ गए। यहां पर देखते ही देखते धक्का-मुक्की हो गई।
संस्थानों के दवा काउंटर पर भी मरीजो की भीड़ उमड़ी रही। ओपीडी के मरीजों को तीन बजे तक दवा वितरित की गई। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एमआरआइ, सीटी स्कैन जांच के लिए अफरा-तफरी रही। मंगलवार को जांच न हो पाने पर बुधवार को दोबारा आए काफी संख्या में मरीजों की लोहिया व केजीएमयू में जांच नहीं हो सकी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.