सडक हादसे में पिता-पुत्री समेत दस की मौत

0
782
Corpse

लखनऊ। गोसाईगंज इलाकेे  में हुई एक सड़क दुर्घटना में दुराचार के आरोपी की जान चली गई। वो हाल ही में जेल से छूटकर आया था। वहीं चिनहट क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस की सूचना पुलिस को दी तो वो सूचना के करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने पर हंगामा शुरु कर दिया। उन्हे शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो ग्रामीणों ने भी पथराव शुरु कर दिया। जिससे पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

इसके अलावा होली के हुडंदंग के दौरान हुए सड़क हादसे में सात और लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को ऽकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की पहली घटना गोसाईगंज इलाके में हुई। यहां के शहजादपुर गांव निवासी राज अवस्थी (28) सोमवार अपने घर से गोसाईगंज किसी काम के लिए निकला था। रास्ते में अमेठी कस्बे में सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वो धारा 376 के अंतर्गत आरोपी था और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। वहीं गोसाईगंज के गंगागंज इलाके में मंगलवार को एक ही बाइकऽसे मालापुर स्थित अपने गांव से होली मिलने जा रहे तीन युवकों चिंटू (18) मनीष गुप्ता (20) और सत्यम (18) को ट्रक ने रौंद दिया। जिसमे चिंटू और मनीष ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायल सत्यम को गंभीर हालत में ट्रामा ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

वहीं तीसरी घटना चिनहट इलाके में हुई। गोसाईगंज केे शेखनापुर निवासी अमृतलाल उर्फ पप्पू नौजिया गोमतीनगर के विराटखण्ड-पांच में रहता था। सोमवार को उसका भाई सुंदरलाल, भाई की पत्नी रामरानी व बेटी सोनम (7) उससे मिलने गोमतीनगर आए थे। शाम करीब पांच बजे सभी लोग एक ही स्कूटी से गांव जा रहे थे, तभी भुजंगीपुरवा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वो एक पेड़ से टक्करा गया। इस हादसे में अमृतलाल की मौत हो गई, जबकि बेटी तड़पती रही। स्थानीय लोगों की सूचना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मासूम की भी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही हंगामा शुरु कर दिया। नाराज लोगों का शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उन लोगों ने पथराव शुरु कर दिया। जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में पुलिस ने पुलिस ने शवों को मर्चरी  भेजा और घायलों  को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी पहचान  कराने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं मडौली का कोरी निवासी मो. मुनीर (28) अपने बहनोई इसरार के साथ बाइक से दुर्गागंज पेट्रोल पम्प केे पास गया था। तभी लौटते वक्त सामने से एक ही बाइक पर आ रहे चार युवकों ने उन्हे टक्कर मार दी। इस घटना में मो. मुनीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बहनोई केे साथ ही दूसरी बाइक पर सवार चार युवकऽगंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मुनीर और उसकी बहन की शादी 17 मार्च को होनी थी।

ऊधर चारबाग बस अड्डे पर तैनात व उन्नाव के औरास निवासी प्रवीण द्विवेदी (25) बाइक से घर जा रहा था, तभी रहीमाबाद व गढ़ी सिंदौर के बीच अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उस के परिवार में मां पुष्पा व भाई अनिल है। वहीं बीकेटी  खटारी निवासी रामसागर (40) सोमवार को किसी केे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा थे, तभी कुम्हारावां चैराहा मुसपिपरी के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़त हो गई। इस घटना में रामसागर की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके परिवार में अब बेटा गोविंद और बेटी  कांति व जानकी हैं।

इसके अलावा तालकटोरा के राजाजीपुरम निवासी विनीत सहाय (40) अपने दोस्तों प्रशांत, राहुल, आलो व पंकज के साथ होली मिलने कार से पारा के सरोसा-भरोसा गांव गया था। वहां से लौटते वक्त उसकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाईडर से टक्राते हुए पलट गई। हादसे में विनीत की मौकेे पर ही मौत हो गई, जबकि चारों दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। मृत के परिवार में पत्नी प्रियंका और बेटा अथर्व है।

वहीं पीएनटी कालोनी मालवीय नगर ऐशबाग निवासी संजय त्रिपाठी (45) होली में रंग खेलने के लिए बाइक से निकले थे। तभी एक सडक दुर्घटना में वो घायल हो गए। पुलिस ने उन्हे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।

Previous article शुभम सोती फाउंडेशन की ओर से यूपी 32 बुलेटियर्स की बाइक यात्रा का शुभारंभ  
Next articleहोली के हुड़दंग में 7500 पहुंचे अस्पताल, आधा दर्जन की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here