लखनऊ। माल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बीस वर्षीय लड़की की मौत पर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया। हंगामे के भय से स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर डर कर भाग गये। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने तोड़ फोड़ भी करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से समझा कर वापस कर दिया, लेकिन ग्रामीणों के भय से कोई डाक्टर ड्यूटी करने नहीं पहुंचा।
लतीफपुर की बीस वर्षीय लड़की नेहा सिंह की किसी जहरीले जीव के काटने से मौत हो गयी थी। घर वालों का आरोप है कि महिला डॉक्टर रेखा यादव की ढिलाई से बेटी की मौत हो गयी।जिससे गुरुवार सबेरे परिवारीजन ग्रामीणों के साथ माल सीएचसी पहुंचे और महिला डाक्टर व अधीक्षक से वार्ता करने को कहा। इसबीच उग्र भीड़ अभद्रता करने लग गयी तो महिला चिकित्सक सहित डाक्टर सीएचसी छोड़ भाग निकले। यहां तक फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार मिश्रा छोड़ सभी स्टाफ सीएचसी छोड़ भाग निकला। सीएचसी के प्रसव कक्ष व इमरजेंसी में ताला लग गया। वार्डों में भी कोई मरीज और प्रसूता तक नहीं थी।
उधर लोगों में चर्चा है कि स्वास्थ्य केन्द्र की इमरजेंसी मामला और प्रसूता उपचार के लिए सीएचसी पहुंचेगी तो उसकी क्या दशा होगी इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाएगा, जबकि माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा होने के बाद से पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामला गंभीर है। जांच कमेटी गठित कर दी गयी है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि सुरक्षा के बीच डाक्टर मरीजों का इलाज कर सके।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.