लखनऊ। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. राजीव मिश्रा, डॉक्टर सतीश कुमार आैर पूर्णिमा शुक्ला को बहाल कर दिया गया है। राज्यपाल ने तीनों डॉक्टरों के निलम्बन की बहाली को अनुमति दे दी है। इसमें निलम्बित हुई डा. पूर्णिमा शुक्ला निलम्बन काल में ही सेवानिवृत्त हो गयी हैं।
बताते चले कि प्रदेश में वर्ष 2017 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के ऑक्सीजन कांड में करीब 50 बच्चों की मौत हो गयी थी। इसे लेकर पूरे प्रदेश में हंगामा मचा था। इसमें यह तीनों डॉक्टरों को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलम्बित कर दिया गया था। निलम्बित पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव मिश्रा को बहाल करने के बाद आचार्य पैथोलॉजिस्ट के पद पर और डॉक्टर सतीश कुमार को एनेस्थीसिया लॉजिस्ट के पद पर तैनाती दी गयी है।
यहां बताना जरूरी है कि डॉक्टर पूर्णिमा शुक्ला भी बहाल हो गई हैं, लेकिन वह सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। डॉ पूर्णिमा मिश्रा का पेंशन और सभी फंड उनके खाते में ट्रांसफर हो गए हैं। यह वहीं मामला हैं जिस मामले में सीएम योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. सिद्धार्थनाथ सिंह को ‘अगस्त कांड’ जैसा लगा था और इंसेफ्लाइटिस बुखार से 50 से ज्यादा मौतें हुई थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.